मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
देहरादून: राज्य स्वास्थ्य बिभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बड़ों के साथ बच्चे भी संक्रमित हुए हैं. इनकी भी अच्छी खासी तादाद है. राज्य स्वस्थ्य बिभाग की मानें तो 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 9 वर्ष तक के कम से कम 1,053 बच्चे COVID19 से प्रभावित हुए और 1 मई से 14 मई के बीच 1,618 बच्चे प्रभावित हुए। ऐसे में रोज संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं शनिवार को 197 लोगों की मौत हुई है कोरोना से राज्य में जो अभी तक सबसे बड़ा आंकड़ा है मौतों का. वहीँ रोज संक्रमित मामले में नए नए जो आ रहे हैं उस आंकड़े में भी बढोत्तरी दिख रही है.
पहाड़ों की बात करें तो गाँव के गाँव बुखार या सर्दी जुखाम की समस्या से पीड़ित हैं. जो करना के लक्षण आम बताये जा रहे हैं लेकिन टेस्टिंग पूरी तरह नहीं हो पा रही हैं इसलिए आंकड़े उतने नहीं आ पा रहे हैं जितने होने चाहिए. राज्य के पास हेल्थ स्टाफ काफी नहीं है. भर्ती नयी कर नहीं रही है सरकार. जबकि बेरोजगार बैठे हैं लोग डिप्लोमा, डिग्री धारक राज्य में. ठेके पर भर्ती चल रही हैं थोड़े दिन करो फिर उनको निकाल दो. ऐसे में राज्य की स्वास्थ्य बयवस्था का बुरा हाल है. आपके पास स्टाफ है नहीं और आप राज्य का स्वास्थ्य की जांच कैसे करेंगे ? बड़ा सवाल है यह. तीसरी लहार बता रहे हैं एक्सपर्ट बच्चों पर असर ज्यादा करेगी. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर बच्चों पर असर पड़ा तो तस्वीर डराने वाली होगी. सरकार को अभी से सख्त नियम और उपचार की उचित ब्यवस्था करनी चाहिए ताकि आने वाला समय कंट्रोल में हो.