चाइनीज मांझा जान का दुश्मन बनता जा रहा है लेकिन पुलिस-प्रशासन लगातार चाइनीज मांझे से हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। मंगलवार को भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 10वीं का छात्र घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र के चेहरे और हाथ में 20 टांके आए हैं।
स्कूटी से घर लौटते हुई घटना
सदर बाजार क्षेत्र के थापरनगर निवासी विनीत विरमानी भाजपा के पटेल नगर मंडल के उपाध्यक्ष हैं। उनका बेटा नैतिक विरमानी गढ़ रोड स्थित केएल इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं में पढ़ता है। मंगलवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद वह स्कूटी से घर जा रहा था। जैसे ही वह पीवीएस चौकी के पास पहुंचा तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। उसने हाथ से मांझे को हटाने का प्रयास किया लेकिन मांझा खिंचता चला गया। मांझे से उसका चेहरा और हाथ जख्मी हो गया। उसने जैसे-तैसे स्कूटी रोकी और सडक़ पर बैठ गया। राहगीरों ने उसे आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजन भी पहुंच गए। छात्र के 20 टांके आए हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर है। मेडिकल कालेज थाने के एसएसआइ ने बताया कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।
अभियान के नाम पर हो रही खानापूरी
चाइनीज मांझे की रोक के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है। हालांकि पिछले दिनों लिसाड़ी गेट पुलिस ने आजाद रोड पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। मौके से तीन सौ से ज्यादा चाइनीज मांझे की चरखी बरामद हुई थीं। इसके बाद कोई अभियान नहीं चला। हकीकत यह है कि शहर में कई स्थानों पर चाइनीज मांझा खुलेआम बेचा जा रहा है लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं है। इसी का परिणाम है लोग चाइनीज मांझे से आए दिन घायल हो रहे हैं।
–