वसुंधरा पाण्डेय
राजपुरा: एनटीएससी राजपुरा (पंजाब) ने तय कार्यक्रम के अनुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान के तहत आज एनटीएससी सम्मेलन कक्ष में स्वच्छता ही सेवा पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया है। इस जागरूकता अभियान में श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक ने स्वच्छता और हाथ धोने पर जोर दिया और दैनिक जीवन शैली में आदत अपनाने की बात भी कही।
उन्होंने कहा कि आप सब और अन्य नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। उन्होंने यह भी कहा कि, हम सभी जहां रहते हैं उसके आस-पास स्वच्छता के लिए प्रति सप्ताह दो घंटे का स्वैच्छिक कार्य अपनाकर देश को साफ-सुथरा रखकर भारत माता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। हम सबका बस एक ही नारा ,स्वच्छ सुंदर हो देश हमारा।
इस अभियान में प्रशिक्षुओं और एनटीएससी राजपुरा के सभी अधिकारियों के साथ-साथ संकाय सदस्यों ने भाग लिया।