मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रया ब्यक्त की है और कहा ऐसा बयान देकर इस तरहकी राजनेति करना महामारी के समय देश के लिए खतरनाक है, उन्होंने राहुल के बयान को गैरजिम्मेदाराना करार दिया.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा “कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी ने आज जिस प्रकार गैरज़िम्मेदाराना रूप से देश की वैक्सीनेशन नीति पर सवाल उठाए हैं, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना महामारी के समय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति देश के लिए बहुत ही खतरनाक है।देश में धीरे धीरे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को विस्तार दिया रहा है। लगभग 20 करोड़ लोगो को पहली डोज़ दी जा चुकी है। परन्तु उन विपक्षी नेताओं को भी जवाब देना पड़ेगा जिन्होंने वैक्सीन के विरुद्ध दुष्प्रचार कर लोगों को भयाक्रांत किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत आज एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ रहा है। हम सब मिलकर शीघ्र ही इस बीमारी पर विजय प्राप्त करेंगे, इसका हमें विश्वास है।”