देहरादून l सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चीफ सेक्रेटरी एसएस संधु को तीन दिन के भीतर स्टेट के सभी हाईवे खोलने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि इन मार्गो को खोलने के लिए हर स्थान पर कम से कम तीन जेसीबी लगाई जाएं। सीएम ने कहा कि जहां हाईवे खुलने की स्थिति नहीं बन रही है, वहां वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जाएं। संडे को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल मंडल के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
इनका क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौडि़याला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेंद्रनगर, फकोट, चंबा हवाई सर्वेक्षण किया l
तलाशे जाएं वैकल्पिक मार्ग
सीएम के हवाई सर्वेक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धन सिंह रावत, सीएस एसएस संधु और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी साथ में थे। सीएम ने हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएस को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी हाईवे को तीन दिन में खुलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सभी डीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। मार्गो को खोलने के लिए कहीं भी जेसीबी की कमी न हो। अन्य मशीनों का प्रयोग भी यूज किया जाए। जहां अभी हाईवे खुलने की स्थिति में नहीं हैं, वहां वैकल्पिक मार्गो को तलाश कर ट्रैफिक को सुगम कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के पैकेट पहुंचाने के भी निर्देश दिए।
दिए निर्देश
- राहत बचाव कार्यो में तेजी लाई जाए
- संचार सेवाओं को भी दुरुस्त किया जाए।
- भारी बारिश से अभी भी स्टेट के करीब 84 मार्ग ब्लॉक
- इनमें गढ़वाल के 52 व कुमाऊं के 32 मार्ग शामिल
- अवरुद्ध हुए मार्गो में 9 राष्ट्रीय राजमार्ग, 3 राज्य राज मार्ग व बाकी जिला और ग्रामीण मार्ग
खबर इनपुट एजेंसी से