देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान (एनएफएसए) के अंतर्गत ‘अपात्र को ना, पात्र को हां’ अभियान में राशनकार्ड धारकों को राशनकार्ड समर्पित करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब अपात्र राशन कार्ड धारक 30 जून तक अपना राशन कार्ड जमा करा सकते हैं। पहले यह तिथि 31 मई तक निर्धारित थी।
अपात्र को ना और पात्र को हां अभियान चलाया
प्रदेश में एनएफएसए योजना के अंतर्गत 23.80 लाख राशनकार्ड धारक हैं। इन राशनकार्डों में 61.94 लाख यूनिट इस समय सस्ता खाद्यान्न योजना का लाभ उठा रही हैं। इस योजना की अवधि सितंबर माह तक बढ़ाई जा चुकी है। इस बीच विभाग के संज्ञान में आया कि एनएफएसए के राशनकार्डों में बड़ी संख्या में ऐसे राशनकार्ड हैं, जो अब मानकों को पूरा नहीं करते। ऐसे में अपात्र को ना और पात्र को हां अभियान चलाया गया।
बड़ी संख्या में अपात्रों ने राशनकार्ड लौटाने शुरू कर दिए
इसमें यह स्पष्ट किया गया कि जो अपात्र राशनकार्ड धारक 31 मई तक अपने कार्ड जमा नहीं करेगा, एक जून से उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस कड़ी में बड़ी संख्या में अपात्रों ने राशनकार्ड लौटाने शुरू कर दिए। इनमें बीपीएल और एपीएल, दोनों तरह के कार्ड शामिल है।
इस अभियान की अवधि बढ़ाकर की 30 जून तक
कुछ समय के लिए अपात्र राशनकार्ड धारकों को राहत देते हुए सरकार ने इस अभियान की अवधि अब बढ़ाकर 30 जून कर दी है। सचिव एवं आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिन कुर्वे द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।