नई दिल्ली l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को नई दिल्ली के दौरे पर हैं। बता दें कि सीएम बनने के बाद सीएम का ये दूसरा दिल्ली दौरा है। वहीं इससे पहले भी सीएम धामी ने पीएम समेत अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और कई योजनाओं के बारे में हाईकमान को अवगत कराया था। जानकारी मिली है कि आज सीएम दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही सीएम बुधवार को भी दिल्ली में रहेंगे और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
2022 का चुनाव नजदीक है ऐसे में सीएम धामी राज्य के विकास से जुड़ी कई योजनाओं की स्वीकृति के लिए हाईकमान से अनुरोध कर रहे हैं जिन्हें स्वीकार भी गया। बीते दिन केंद्र सरकार ने उत्तराखंड की सड़कों को चकाचक करने के लिए 600 करोड़ से ज्यादा धनराशि स्वीकृत की और राज्य को सौगात दी। बता दें कि आज फिर से उत्तराखंड की जनता के लिए केंद्र से सीएम धामी कई सौगातें लेकर आ सकते हैं।
हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि सीएम किन किन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
खबर इनपुट एजेंसी से