देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को औपचारिकता से हटकर, उत्तराखंड के विकास के लिए काम करने की बात कही है. सीएम धामी ने दो टूक में कहा कि राज्य के विकास के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे की औपचारिकता से हटकर सबको काम करना होगा. सीएम का साफ संदेश है कि औपचारिकता भर काम करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे और राज्य हित में तन्मयता से काम करने वालों को प्रोत्साहित करेंगे.
दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की बेहतरी के लिए कई संकल्प लिए हैं, लेकिन वो जानते हैं कि जब तक अधिकारी और कर्मचारियों का सहयोग नहीं होगा, तब तक ये संभव नहीं है. ऐसे में सीएम धामी ये साफ कर चुके हैं कि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक की औपचारिकता छोड़नी होगी और तन्मयता के साथ काम करना होगा. यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि सीएम धामी कई बार अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का संदेश दे चुके हैं.सीएम धामी की अधिकारियों को नसीहतये भी पढ़ें:
यूपी जैसा सख्त होगा उत्तराखंड का धर्मांतरण कानून, जानिए कितने कठोर हुए नियमसीएम धामी ने राज्य के विकास के लिए कई संकल्प लिए हैं. यही वजह है कि बीते दिन एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने ये साफ किया कि औपचारिकता पूरी करके काम खत्म नहीं हो जाता. इसके लिए रात-रात तक भी बैठना पड़े तो पूरी लगन के साथ बैठें और काम करें. इससे ये भी साफ है कि प्रदेश में ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों पर सख्ती रहेगी. जिन्होंने अपने काम को सिर्फ औपचारिकता भर बना दिया है. वहीं, सीएम के संकल्प को पूरा करने के लिए बड़े स्तर के अधिकारियों ने भी कमर कस ली है.
जो भी बात हो, लेकिन इतना तय है कि सीएम धामी अपनी नजरें सभी पर बनाए हुए हैं. चाहे वो अधिकारी हो या फिर कर्मचारी. सीएम ये जानते हैं कि सभी के सहयोग से ही संकल्पों को पूरा किया जा सकता है. हालांकि, देखना होगा सीएम धामी की इस दो टूक के बाद किस तरह का बदलाव प्रदेश में देखने को मिलता है और अधिकारी कर्मचारी किस तरह से इसका अमल करते हैं.