भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गृह विभाग अपने पास रखा। सामान्य प्रशासन विभाग ने गजट अधिूचना में कहा कि यादव ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), जनसंपर्क, जेल, खनन, विमानन, औद्योगिक नीतियां और निवेश संवर्धन के अलावा वे सभी विभाग अपने पास रखे हैं, जो विशेष रूप से किसी मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं।
मध्य प्रदेश के मंत्रियों के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विभागों का बंटवारा कर दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को शहरी विकास एवं आवास विभाग मिली है। साथ ही प्रह्लाद पटेल को पंचायत विभाग मिला है। मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या 31 है। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं।
मोहन यादव के पास ये विभाग
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गृह विभाग अपने पास रखा। सामान्य प्रशासन विभाग ने गजट अधिूचना में कहा कि यादव ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), जनसंपर्क, जेल, खनन, विमानन, औद्योगिक नीतियां और निवेश संवर्धन के अलावा वे सभी विभाग अपने पास रखे हैं, जो विशेष रूप से किसी मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं।
देवडा को वित्त विभाग
उपमुख्यमंत्री एम जगदीश देवड़ा को वित्त मंत्रालय और दूसरे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग दिया। उपमुख्यमंत्री देवड़ा को वित्त के अलावा वाणिज्यिक कर विभाग भी दिया गया है। देवड़ा चौहान सरकार में भी वित्त मंत्री थे। दूसरे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग आवंटित किया गया है।
राकेश सिंह के पास लोक निर्माण विभाग
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को शहरी विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य विभाग दिया गया है। विजय शाह जनजातीय मामले और भोपाल गैस त्रासदी विभाग संभालेंगे। जबलपुर के पूर्व सांसद राकेश सिंह लोक निर्माण विभाग संभालेंगे, जबकि एक अन्य पूर्व सांसद राव उदय प्रताप सिंह को परिवहन और स्कूल शिक्षा विभाग सौंपा गया है।