आनंद अकेला की रिपोर्ट
रीवा। चीनी सैनिकों के धोखे से किये हमले में शहीद हुए विन्ध्य के लाल दीपक सिंह की अंतिम यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज स्वयं शामिल होंगे। इसके लिए वो भोपाल से रवाना हो चुके हैं। शहीद दीपक सिंह का अंतिम संस्कार उनके गांव फरेहदा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। सुबह प्रयागराज से उनके पार्थिव शरीर को विशेष सैन्य वाहन उनके गांव लाया गया था। जहाँ उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। शहीद दीपक सिंह की शहादत पर आज पूरे विन्ध्य क्षेत्र की आंख नम है। लोग उनके गांव पहुंच कर हम आंखों से शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
लद्दाख के गालवन घाटी में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए दीपक के सम्मान में सबकी जुबान पर जब तक सूरज चांद रहेगा दीपक तेरा नाम रहेगा, शहीद दीपक सिंह जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं। पूरे इलाके में जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हाथों में भारतीय तिरंगा लेकर दीपक के जयकारे के नारे लगा रहे हैं।
दोपहर करीब एक बजे सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शहीद दीपक सिंह के गांव पहुंचेंगे। जहां से वो उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। दोपहर दो बजे शहीद दीपक सिंह के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
शहीद दीपक सिंह के परिवार को शिवराज सरकार देगी एक करोड़ और नौकरी
सीएम शिवराज सिहं चौहान ने शहीद दीपक सिंह के परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है। एमपी सरकार सम्मान निधि के तहत दीपक सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि देगी। साथ ही परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी भी देगी।