नई दिल्ली: नीतीश कुमार को पिछले महीने ही जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद एक टीम बनी है जिसमें पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह शामिल नहीं हैं. नीतीश की टीम में 11 लोगों को महसचिव बनाया गया है, जिसमें रामनाथ ठाकुर, मंगनी लाल मंडल, संजय कुमार झा, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, अफाक अहमद, भगवान सिंह कुशवाहा के नाम शामिल हैं. (फाइल फोटो)
हैरान करने वाली बात यह है कि सूची में पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह का नाम नहीं है. पिछले महीने ललन सिंह की जगह नीतीश कुमार को अध्यक्ष चुना गया था.नीतीश कुमार की नई टीम में राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है.
अपने इस कदम से CM नीतीश कुमार ने फिर चौंकाया! JDU अध्यक्ष बनने का बाद लिया बड़ा फैसला. नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक राजीव रंजन को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है. इस सूची में सीनियर नेता केसी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई.