दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उनसे कई मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री ने बताया भेंट के दौरान “मैंने उनको कोविड महामारी की स्थिति ठीक होने के पश्चात उचित समय पर देवभूमि उत्तराखण्ड पधारकर पवित्र चार धाम दर्शन करने के लिए भी आमंत्रित किया है। देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद आज पहली बार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। मैंने देश में 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले समस्त भारतीयों का कोरोना टीकाकरण मुफ़्त किए जाने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
भारत सरकार ने राज्य को तीन डॉप्लर रडार की स्वीकृति दी है। आज उनके लिए आभार व्यक्त करते हुए मैंने प्रधानमंत्री जी से वैली हेतु 10 छोटे डाप्लर रडार उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया है।उत्तराखण्ड का पर्यावरण अत्यंत संवेदनशील है। अतः सम्पूर्ण हिमालयी क्षेत्र में हिमनद का अध्ययन तथा जल स्रोतों को सुरक्षित रखने के सम्बन्ध में सम्पूर्ण अध्ययन करने हेतु उत्तराखण्ड में ‘हिमनद व जल संसाधन शोध केन्द्र’ की स्थापना की जाए, इसका भी अनुरोध मैंने प्रधानमंत्री जी से किया है।मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा मा. प्रधानमंत्री जी से राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र में ‘एम्स’ की स्थापना करने अथवा ऋषिकेश एम्स की एक शाखा वहां स्थापित करने का आग्रह भी किया गया है।मा. मुख्यमंत्री जी ने सम्पूर्ण हिमालयी क्षेत्र में हिमनद का अध्ययन तथा जल स्रोतों को सुरक्षित रखने के सम्बन्ध में सम्पूर्ण अध्ययन करने हेतु उत्तराखण्ड में ‘हिमनद व जल संसाधन शोध केन्द्र’ की स्थापना करने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया है।”
इसके बाद मुख्यमंत्री केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिले. शिष्टाचार भेंट कर ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में DRDO इंडिया के माध्यम से एक -एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के लिए यह निश्चित ही एक बड़ी सौगात है। उसके बाद मुख्यमंत्री दिल्ली प्रवास के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर राज्य से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा “चाहे कोविड प्रबंधन हो या राज्य में आई कोई आपदा अथवा वनों में लगी आग, हर बार हमें गृह मंत्रालय का त्वरित सहयोग मिला है। माननीय गृह मंत्री ने सभी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वस्त किया है व भविष्य में भी किसी आपदा की स्थिति में तत्काल सहायता का भरोसा दिया है। हमें विश्वास है कि उनका मार्गदर्शन और सहयोग हमें सदा ऐसे ही मिलता रहेगा।मा. मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय की ओर से NDRF की टीम व आवश्यकतानुसार चॉपर तत्काल उपलब्ध करवाने के लिए समस्त देवभूमि वासियों की ओर से गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर इनर लाइन व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी गृहमंत्री जी से सार्थक चर्चा की। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को सभी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वस्त किया व भविष्य में भी किसी आपदा की स्थिति में तत्काल सहायता का भरोसा दिया।”
वहीँ नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मुलाकात की मुख्यमंत्री ने. शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास की विभिन्न योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। प्रदेश को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देने के लिए उनका धन्यवाद भी किया।