रायपुर : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने के साथ ही अब मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो चुका है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में विष्णु देव साय ने कुर्सी संभाल ली है। लेकिन अब भाजपा की सरकार बनने के साथ ही उन घोषणाओं के क्रियान्वयन की बात शुरू हो गई है जिसका वादा करके भाजपा सत्ता में पहुंची है। इसमें प्रमुख रूप से महिलाओं को 12000 रुपए सालाना किसानों को 2 साल का बकाया बोनस और 500 रुपए प्रति सिलेंडर शामिल है। महिलाएं इंतजार कर रही है कि 12000 सालाना उन्हें किस तरह से मिलेगा योजनाओं के लिए पात्रता क्या होगी इसके लिए आवेदन किस तरह से होगा। इस तरह के कई सवाल सभी के मन में हर योजनाओं को लेकर चल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। गारंटी वही जो भाजपा ने संकल्प पत्र पर बताई है। अब सरकार बनने के बाद बेसब्री से आम लोगों को घोषणाओं का पूरा होने का इंतजार हो रहा है। छत्तीसगढ़ में अधिकारी विभागीय स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। किस वर्ग को योजनाओं का फायदा दिया जाएगा और कौन सा वर्ग मायूस रहेगा उसे पर काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ का किसान बकाया बोनस का इंतजार कर रहा है इसके साथ ही अपने धान को 3100 रुपए में बेचने बेहद खुश नजर आ रहा है।
योजनाओं में किन्हें किस तरह मिलेगा फायदा
छत्तीसगढ़ में जो गारंटी के तहत घोषणाएं की गई हैं उनमें बीपीएल और उज्ज्वल कार्ड धारी को ₹500 में सिलेंडर मिलेगा तो वही एक जिले में एक लाख से अधिक किसानों को 40 लख रुपए से अधिक का बकाया 2 साल का बोनस दिया जाएगा इसके साथ ही जिले की चार लाख से अधिक विवाहित महिलाओं को हर साल 12000 की राशि सीधा उनके बैंक अकाउंट में मिलेगी। इन सभी योजनाओं को लेकर अधिकारियों ने तैयारी कर ली है बस उन्हें सरकार की ओर से आने वाली गाइडलाइन का इंतजार है। इसके साथी ₹500 सिलेंडर मिलने की आस में बैठे लोगों को झटका लग सकता है क्योंकि जानकारी यह है कि बीपीएल और उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को ही इसका लाभ दिया जाएगा। हालांकि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो लिखा है इस आधार पर वादों को पूरा करेगी।
वहीं महिलाओं को मिलने वाली 12000 सालाना राशि की बात करें तो इस योजना में छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं जिसमें विधवा तलाकशुदा जैसी महिलाएं भी आवेदन करने के लिए पत्र होगी इस योजना में स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही युवतियों को लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही योजना का लाभार्थी महिलाएं खुद या उसके परिवार में कोई टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए। महिलाओं के परिवार की सालाना आय 2.5 लख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ पाने के लिए समान पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति सभी वर्गों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।