लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके लिए सूबे के सियासी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपचुनाव तो 10 सीटों पर होने हैं लेकिन इनमें से मिल्कीपुर विधानसभा सीट को हॉट सीट में गिना जा रहा है। इस सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुन लिए जाने की वजह से ये सीट खाली हुई है। राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में बीजेपी की हार को देश में बीजेपी की बड़ी हार बताया जा रहा है। इस सीट पर बीजेपी की हार की चर्चा पूरे देश में है। इस वजह से अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा देगी।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट से साल 2022 में हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद जीत कर आए थे। ये सुरक्षित सीट थी उन्होंने इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गोरखनाथ को 12 हजार 923 वोटों से शिकस्त दी थी। इसके पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव में गोरखनाथ ने बीजेपी के टिकट पर इस विधानसभा सीट पर 28 हजार 76 वोटों से जीत दर्ज कर पहली बार विधायक बने थे। अब इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में सपा ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को मैदान में उतारा है।
भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है मिल्कीपुर विधानसभा सीट
अयोध्या जिले में खाली हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट भाजपा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। यहां का जातिगत समीकरण भाजपा के उलट दिखाई दे रहा है। वर्तमान में यहां के विधायक अवधेश प्रसाद पासी हैं जो अब सांसद बन गए हैं। यह सीट अभी सपा के कब्जे में है, यहां पर उपचुनाव होना है, इस सीट को भाजपा के खाते में डालने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं ली है।
मिल्कीपुर विधानसभा जातिगत समीकरण
मिल्कीपुर विधानसभा का जातीय समीकरण देखें तो यह सीट दलित बाहुल्य है, इसी लिए यह सीट भी सुरक्षित कोटे में है, यहां पर 65 हजार यादव मतदाता हैं, 60 हजार पासी, ब्राह्मण 50 हजार, मुस्लिम 35 हजार, गैर-पासी दलित 50 हजार, मौर्य 8 हजार और क्षत्रिय 25 हजार, कोरी 20 हजार, चौरसिया 18 हजार, वैश्य 12 हजार, पाल 7 हजार हैं।
10 सीटों पर उपचुनावों के लिए सीएम योगी का प्लान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में होने वाली 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए कमर कस ली है। इन सभी 10 सीटों पर जीत के लिए रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी योगी के 30 मंत्रियों को दे दी गई है। इस टीम को योगी आदित्यनाथ की ‘सुपर 30’ नाम दिया गया है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत के लिए योगी ने अपने 4 प्रमुख मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। सीएम योगी ने इसके लिए अपनी कैबिनेट के मंत्री सूर्यप्रताप शाही और राज्य मंत्रियों मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा को दी बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं। इन मंत्रियों को इन इलाकों में लगातार जनसभाएं और सप्ताह में कम से कम दो दिन रात्रि विश्राम के लिए कहा गया है।