लखनऊ: देश में 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 6 अगस्त को समाप्त होगी। लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों द्वारा लगातार मचाए जा रहे उपद्रव को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार पर हमला कर रहा है। दिल्ली देहरादून हाइवे, मेरठ, गाजियाबाद में उपद्रव की एक के बाद एक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
लगातार आ रही इन घटनाओं को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी जारी की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘हम लोग शिवभक्त हैं। महादेव की असीम कृपा हम पर बनी रही है। महादेव से प्रार्थना करते हैं कि उनकी कृपा सदैव बनी रहे। कोई भी पर्व व त्योहार, साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य शासन ने मिलकर श्रद्धालुजनों की सुरक्षा, सुविधा, सुमग व सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए अनेक प्रबंध किए हैं। कहीं कोई दिक्कत, अव्यवस्था न हो, कोई भी आस्था के साथ खिलवाड़ न करने पाए, इन बातों को ध्यान में रखा गया है। अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में योगी ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास के द्वितीय सोमवार की शुभकामना भी दीं।
सीएम योगी ने कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए हमें न केवल अंतःकरण, बल्कि बाहरी रूप से भी इस प्रक्रिया के साथ लीन होना पड़ेगा। शिवो भूत्वा शिवं यजेत (शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना भी चाहिए)। आत्मानुशासन भी चाहिए। तब यह कांवड़ यात्रा न केवल श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक, बल्कि आमजन के व्यापक विश्वास का प्रतीक बनकर उभरेगी।
सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करना
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने सुरक्षित और व्यवस्थित कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक व्यवस्था करने के लिए समन्वित प्रयास किए हैं। किसी भी समस्या या व्यवधान को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने, स्वच्छता पहल और स्वास्थ्य शिविर जैसे उपाय लागू किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “किसी भी समस्या, अराजकता या आस्था के साथ खिलवाड़ को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने, स्वच्छता उपाय और स्वास्थ्य शिविर लगाने जैसे उपाय किए गए हैं।”
यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को और अधिक सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से निगरानी के प्रावधान किए गए हैं। ये तकनीकें कार्यक्रम की निगरानी करने में सहायता करेंगी और आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं पर फूल भी बरसाएंगी।मुख्यमंत्री ने कहा, “आवश्यकतानुसार ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी और पुष्प वर्षा की भी व्यवस्था की गई है।”
इन तैयारियों के बावजूद, यात्रा शुरू होने के बाद से कांवड़ियों से जुड़ी हिंसा की कुछ छोटी-मोटी घटनाएं हुई हैं। हालांकि, इन घटनाओं ने प्रतिभागियों के बीच समग्र भक्ति भावना को प्रभावित नहीं किया है।
मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों से यात्रा का आनंद लेने और आत्म-अनुशासन तथा आस्था बनाए रखने के माध्यम से इसकी सफलता में योगदान देने का आग्रह किया। अनुशासन के लिए यह आह्वान यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है कि तीर्थयात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनी रहे।
कांवड़ यात्रा एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है जिसके दौरान भक्त लंबी दूरी तय करके पवित्र जल लेकर अपनी श्रद्धा दिखाते हैं। सरकार के प्रयासों का उद्देश्य इस श्रद्धा को बढ़ावा देना है और इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।