चिकित्सा सुविधाओं का किया मूल्यांकन, कमियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
देहरादून। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ संजय जैन ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन चकराता के दूरस्थ चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण किया। वे भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानथात, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्वांसी और स्वास्थ्य उपकेंद्र लाखामंडल पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। स्वास्थ्य केंद्रों में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिली। सीएमओ द्वारा उपस्थित जन समुदाय से भी वार्ता की गई, जिसमें जानकारी मिली कि केंद्रों में उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि केंद्र में ILR खराब है, जिसे मरम्मत की आवश्यकता है। इस पर तत्काल सीएमओ डॉ जैन द्वारा सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए गए कि अविलंब ILR को ठीक करवाएं।
इन केंद्रों में सफाई कर्मी के पद भी रिक्त मिले। इस पर डॉ जैन ने जानकारी दी कि चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है, नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होते ही सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर दी जाएगी।