नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष अनुसार कल यानी 23 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा मनाई जाएगी। वहीं इस दिन हनुमान जयंती है। साथ ही रात को आकाश में फुल पिंक मून दिखाई देगा। यह घटना 23 अप्रैल सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 24 अप्रैल, बुधवार को 5 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी। वहीं पिंक मून पर पंचग्रही योग बन रहा है। इसके साथ ही मेष राशि में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग, शुक्र के अपनी उच्च राशि मीन में आने से मालव्य राजयोग, शनि के मूल त्रिकोण राशि में होने से शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं
मेष राशि (Aries Zodiac)
फुल मून पर बन रहा पंचग्रही योग मेष राशि के जातकों को लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी। साथ ही धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे। वहीं आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आप सही डिजीजन इस समय ले पाएंगे। वहीं इस दौरान आप ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने में कामयाब होंगे और धन दौलत में अच्छी वृद्धि होगी। साथ ही आप इस समय नया कार्य शुरू कर सकते हैं।
मकर राशि (Makar Zodiac)
पंचग्रही योग का बनना आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस दौरान आप अपने कार्यों से करियर का दायरा बढ़ाने में सफल हो सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों का गोचर काल में अच्छा अप्रैज़ल और इंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। जो शुभ रहेंगी।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
पंचग्रही योग बनने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। इस दौरान आपकी दैनिक इनकम में इजाफा होगा। साथ ही इस दौरान आप सेविंग करने में कामयाब होंगे। वहीं व्यावसायिक जीवन में कई सफलता मिलेगी, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा और किसी अन्य बिजनस में निवेश भी करेंगे। वहीं जो प्रतियोगी छात्र हैं, उनको किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। साथ ही इस दौरान आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।