नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिला मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं द्वारा आज बिजली और भष्ट्राचार के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावाड़ा रहा। इस दौरान कांग्रेस कमेटी कलेक्ट्रेट का घेराव करने सामुदायिक भवन से रैली निकाल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं के विरोध को नियंत्रित करने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। जिले में खराब ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा नहीं बदलने और बिजली के भारी भरकम बिल और भष्ट्राचार के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन किया। इसी गहमागहमी में कांग्रेसी नेताओं ने जमकर नारेबाजी की, तो वहीं पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने पानी की बौछार से प्रहार किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर और संगठन प्रभारी जगदीश सैनी भी शामिल हुए।
कांग्रेस कमेटी उमरिया के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त मामले पर जय भारत सत्याग्रह और उमरिया जिले में बिजली की भारी समस्या होने के कारण घेराव किया गया। बिजली के सैकड़ों ट्रांसफार्मर जले हुए हैं, जहां बिजली चालू नही है वहां भी भारी भरकम बिल आ रहा है, ट्रांसफार्मर बदलने के एवज में पैसे लिए जा रहे हैं। गांव में यदि दो लोगों के बिल बकाए हैं, तो पूरे गांव और क्षेत्र की बिजली बंद कर दी जाती है। एमपीईबी विभाग सहजता से बातों को नजरअंदाज कर रहा था, इसलिए मजबूरन यह उग्र आंदोलन करना पड़ा। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने मांग किया है कि जल्द ही उसको सुधारा जाय।
वहीं कांग्रेसी नेता व जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह ने बिजली विभाग की गुंडागर्दी चरम पर बताते हुए कहा कि क्षेत्र में लोगों को बिजली नही मिलने से फसल सूख गई, बच्चे बिजली के कारण पढ़ नही सके, क्षेत्र में बोर होने के बाद बिजली नही मिली इससे किसानों की फसलें प्रभावित हुई।