देहरादून l पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के बाद भाजपा को भी कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है। भाजपा संगठन से लेकर सरकार तक सभी कांग्रेस पर हमलावर हैं। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कांग्रेस और हरीश रावत पर निशाना साधा है। सीएम धामी ने समाचार एजेंसी को बयान दिया है।
एक बयान में उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने यह माना लिया है कि हरीश रावत अब कांग्रेस के किसी काम के नहीं हैं। कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई के सतह पर आने के बाद से ही कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा था कि उनको काम करने से रोका जा रहा है। उन्होंने हाईकमान पर भी इशारों में सवाल खड़े किए। उसके बाद उनके सलाहकार ने सीधेतौर पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को ही निशाने पर ले लिया। दूसरी ओर हरीश रावत के पक्ष में कांग्रेस के कई बड़े नेता खुलेतौर पर खड़े हो गए। उनमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से