रीवा: मध्य प्रदेश के 36 नगर पालिकाओं के लिए मतगणना का काम लगभग पूरा हो गया है। इस बीच बड़ी खबर रीवा से मिल रही है। यहां पर नगर पंचायत में पार्षद का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता वार्ड चुनाव मैदान में थे। निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने उन्हें 14 मतों से हरा दिया। बताया जा रहा है कि मतगणना समाप्त होने के बाद जैसे ही उन्हें खबर मिली कि वे 14 मतों से चुनाव हार गए हैं तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
रीवा जिले के हनुमना नगर परिषद से पार्षदी का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की रविवार की दोपहर हार्टअटैक से मौत हो गई है। वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनारायण गुप्ता चुनाव मैदान में उतरे थे। उनको निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से पराजित कर दिया था। जिसका सदमा हरिनारायण बर्दाश्त नहीं कर पाए। मतगणना केन्द्र के अंदर ही अचानक उनके सीने में दर्द उठा जिसके बाद साथ में मौजूद अन्य साथियों ने घटना देख परिजनों को जानकारी दी। वहीं दूसरी तरफ कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता उन्हे अस्पताल लेकर आए, जहां पर उनकी मौत हो गई। हरिनारायण गुप्ता पार्टी के 15 वर्ष पुराने कार्यकर्ता थे। उन्होंने हनुमना कस्बे में पार्टी को स्थापित किया था।
कांग्रेस ने हनुमना मंडलम अध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता को वार्ड क्रमांक 9 से प्रत्याशी बनाया था। यहां भाजपा से ओमप्रकाश गुप्ता मैदान में थे। 17 जुलाई को मतगणना के समय निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश गुप्ता के जीत की खबर मिलते ही हरिनारायण को गहरा सदमा लगा और उन्हे हार्ट अटैक आ गया जिनकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।
हनुमना नगर परिषद का अध्यक्ष पद अनारक्षित के लिए रिजर्व है। ऐसे में अध्यक्ष पद की दौड़ में हरिनारायण गुप्ता का नाम चल रहा था। परिणाम आने के बाद हनुमना नगर परिषद में कांग्रेस को एकतरफा जीत भी मिल गई, लेकिन खुद हरिनारायण हार गए। इसी बात का मलाल हरिनारायण को था, जिससे उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।