भोपाल : मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आचार संहिता लग चुकी है. सरकार अब कोई भी घोषणा नहीं कर सकती. ऐसे में भोपाल की एक सभा में प्रचार प्रसार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मैंने लाड़ली बहना के लिए पैसे 1000 रु से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए है. इस बार पता चल गया था कि आचार सहिता 10 से पहले लग रही है तो मैंने 4 तारीख को ही डाल दिए. अगली बार मगर ऐसे नहीं डाल पाऊंगा, क्योंकि कांग्रेसी तो रोते ही रहते है कि ये क्या कर रहा है. मगर चिंता मत करना चुपके से डाल दूंगा .
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है . मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने ट्वीट कर कहा “शिवराज जी खुलेआम आचार सहिता की धज्जियां उड़ा रहे है.
उन्होंने कहा कि कह रहे हैं कि आचार संहिता लगने के बाद चुपके से पैसे डाल दूंगा. ये चुपके से क्या होता है? बबेले ने ट्वीट करते हुए कि लोगों को पहचानना होगा कि राज्य का असली ठग कौन है? ठगराज को पहचानिए .” इस मामले पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की भी मांग की है .
दिग्विजय ने भी शिवराज को घेरा
पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह ने भी शिवराज सिंह चौहान के बयान को लेकर उनपर निशाना साधते हुए चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को शिवराज सिंह चौहान के बयान पर संज्ञान लेना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मामा यह आदत हो गई है कि चुपके से पैसे डाल दें. पहले तो भ्रष्ट एमएलए की जेबों में पैसे डालकर विधायक बने और अब देखिए क्या कह रहा है. इलेक्शन कमीशन इस मामले में संज्ञान ले.
लाड़ली लक्ष्मी योजना से घबराई कांग्रेस-बीजेपी
इस विवाद के बीच बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस लाड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इतनी घबरा गई है कि उन्हें तो इस योजना से ही आपत्ति है. महिला सशक्तिकरण के लिए वैसे तो कभी कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि मगर अब जब सीएम शिवराज सिंह चौहान महिलाओं की जिंदगी बदलने का काम कर रहे हैं, तो आपत्ति हो रही है. कांग्रेस तो इस योजना को ही बंद करना चाहती है. कांग्रेस नहीं चाहती है कि राज्य की महिलाओं का कल्याण हो. उन्हें मदद मिले.