देहरादून l इंडिया टीवी के ग्राउंड जीरो ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया है उत्त्राखंड में बीजेपी को कांग्रेस की तरफ से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। खासकर उत्तराखंड के गढ़वाल पहाड़ी इलाके में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 8 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है। दोनों का वोट पर्सेंट लगभग बराबर है।
मैदानी इलाकों में बीजेपी बेहतर देख रही है लेकिन कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्र में कांग्रेस को फायदा मिलने की ज्यादा संभावना है। चुनाव जानकारों का कहना है कि बीजेपी के जो बड़े वोटर कट रहे हैं वे कांग्रेस की तरफ जा रहे हैं। कुमाऊं हिल्स में कांग्रेस को 10 से 12 सीटें और 60 पर्सेंट वोट शेयर का अनुमान है। बीजेपी को 2 से 4 सीटें और 37 पर्सेंट वोट मिलने की बात कही जा रही है।
उत्तराखंड की 70 सीटों पर अनुमान
बीजेपी: 20 से 26
कांग्रेस: 27 से 33
बीएसपी: 0
आप: 0 से 1
अन्य: 0 से 2
ठाकुर वोटर में भी कड़ी टक्कर
इंडिया टीवी के ग्राउंड जीरो ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी के पारंपरिक ठाकुर वोटों में भी कांग्रेस ने सेंध लगाई है। बीजेपी को 49 पर्सेंट, कांग्रेस को 46 पर्सेंट, आप को 2 पर्सेंट, बीएसपी को 0 पर्सेंट और अन्य को 3 पर्सेंट वोट मिलने की संभावना है।
ब्राह्मण वोटरों का 58 पर्सेंट बीजेपी को
ब्राह्मण वोटों की बात करें तो बीजेपी को 58 पर्सेंट, कांग्रेस को 31 पर्सेंट, आप को 6 पर्सेंट, बीएसपी को 1 पर्सेंट और अन्य को 4 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं। दलित वोट शेयर में कांग्रेस बीजेपी से आगे है। बीजेपी को 41 पर्सेंट, कांग्रेस को 46 पर्सेंट, आप को 3 पर्सेंट, बीएसपी को 6 पर्सेंट, अन्य को 4 पर्सेंट मिलने की संभावना जताई जा रही है।
मुस्लिम, सिख कांग्रेस के साथ
मुस्लिम वोटरों का 85 पर्सेंट कांग्रेस के साथ है, बीजेपी को 5 पर्सेंट, आप को 4 पर्सेंट, बीएसपी को 5 पर्सेंट और अन्य को 1 पर्सेंट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी तरह सिख वोटरों का 68 पर्सेंट शेयर कांग्रेस को, बीजेपी को 27 पर्सेंट, आप को 5 पर्सेंट मिलने की संभावना है।
खबर इनपुट एजेंसी से