रायपुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी नेता ने फांसी के फंदे पर लटक के आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले कांग्रेस नेता का नाम सुरेश अग्रवाल है यह कांग्रेस शासन काल के दौरान छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के सदस्य भी रहे हैं। बीते मंगलवार को पूर्व मंत्री से अमरजीत भगत से मुलाकात करने पहुंचे हुए थे उसके बाद आज उन्होंने अचानक आत्महत्या कर ली है हालांकि आत्महत्या किस वजह से की गई इन कारणों का पता नहीं लग पाया है।
छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कहे जाने वाले कांग्रेस के नेता सुरेश अग्रवाल कैलाश फांसी के फंदे में लटकती हुई मिली। कांग्रेस नेता की आत्महत्या की खबर लगते ही इलाके में खलबली मच गई है वही मौके पर पुलिस ने लाश को फंदे से उतरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिस जगह पर यह घटना हुई वहां पर किसी प्रकार से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रदेश में कांग्रेस की हार से बेहद परेशान थे कुछ दिन पहले ही वह पूर्व मंत्री और सीतापुर प्रत्याशी अमरजीत भगत से मुलाकात करने पहुंचे हुए थे। जानकारों की माने तो कांग्रेस की हार से वहबेहद सदमे में थे। हालांकि यह कहना बिल्कुल भी गलत है कि उन्होंने आत्महत्या कांग्रेस की हार के कारण की है। बताया जा रहा है कि उनकी निजी जिंदगी में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा था बीते दिनों उनकी दुकान में एक महिला के साथ सुरेश अग्रवाल का विवाद हुआ था दोनों में जमकर बहस भी देखी गई थी। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के कर्म का पता लगाया जा रहा है। कांग्रेस के नेता सुरेश अग्रवाल ने आखिर किन वजह से इस तरह का कदम उठाया यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।