देहरादून l उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से करीब पांच महीने दूर खड़े उत्तराखंड में अब राजनीतिक जुबानी जंग तेज हो गई है. व्यक्तिगत से लेकर सरकार की नीतियों और एक-दूसरे की पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी सरकार के दिग्गज मंत्री धन सिंह रावत पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए उनके कद पर निशाना साधा है. गणेश गोदियाल का कहना है कि धन सिंह रावत दो बार सीएम की दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन फिजिकल हाइट कम होने के कारण वे हर बार दौड़ से बाहर हो जाते हैं.
गोदियाल ने कहा कि उनको अपनी लंबाई बढ़ानी चाहिए, इसके बाद गोदियाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि यदि फिजिकल हाइट के अलावा यदि राजनीतिक कद छोटा था तो फिर सीएम की दौड़ लगाना ही बेमायने था. कांग्रेस की कमान संभालने के बाद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का व्यक्तिगत तौर पर बीजेपी के किसी नेता पर ये पहला और बड़ा कमेंट है. इससे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत गुस्से में हैं. धन सिंह रावत का कहना है कि मैंने कभी किसी पर व्यक्तिगत कमेंट नहीं किए. शिक्षित व्यक्ति ऐसे बयान नहीं देता. ये अशिक्षा और पिछले साढ़े चार सालों में कांग्रेस को मिली एक के बाद एक हार से उपजी कुंठा का परिणाम है.
दरअसल, गणेश गोदियाल ने मंत्री धन सिंह रावत को निशाने पर यूं ही नहीं लिया. धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और गोदियाल भी इस सीट से दावेदारी करते आ रहे हैं. गोदियाल ने 2012 में धन सिंह रावत को हराया था, तो 2017 में फिर गोदियाल धन सिंह रावत से हार गए. अब धन सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं, तो गणेश गोदियाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष. अब श्रीनगर विधानसभा की अपनी पंरपरागत सीट पर एक बार फिर 2022 में दोनों आमने-सामने होंगे.
खबर इनपुट एजेंसी से