देहरादून : कांग्रेस के लिए लोकसभा प्रत्याशियों का चयन करने वाली स्क्रीनिंग कमेटी, शुक्रवार को देहरादून पहुंच गई है। कमेटी ने शुक्रवार देर शाम कांग्रेस भवन में प्रदेश चुनाव कमेटी के साथ प्रत्याशी चयन को लेकर विचार विमर्श किया, सूत्रों को अनुसार प्रदेश इकाई को चार दिन में पैनल दिल्ली भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास को उत्तराखंड में टिकट तय करने के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है, भक्त चरण दास शुक्रवार को समिति के सदस्य नीरज डांगी के साथ शुक्रवार शाम को देहरादून पहुंचे।
जहां उन्होंने कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में गठित प्रदेश चुनाव समिति के साथ टिकटों को लेकर मंथन किया। कमेटी शनिवार को भी देहरादून में रहेगी, जहां वो टिकट दावेदारों के साथ लोकसभा क्षेत्रवार नियुक्त समन्वयकों से भी विचार विमर्श करेगी।
सूत्रों के अनुसार भक्त चरण दास ने प्रदेश इकाई को चार दिन के भीतर तीन तीन नामों का पैनल दिल्ली भेजने के लिए कहा है, कांग्रेस इस बार फरवरी में ही टिकटों का ऐलान करने की रणनीति बना रही है। शुक्रवार की बैठक में नेता विपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ ही तमाम अन्य नेता भी उपस्थित रहे।
लेकिन इस बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शामिल नहीं हुए। इधर, शनिवार को कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी भी सुझाव लेने के लिए देहरादून पहुंच रही है।