नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने अपनी सांसद परनीत कौर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. परनीत कौर पंजाब के पूर्व सीएम और पूर्व कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. कांग्रेस ने परनीत कौर को तीन दिन के लिए सस्पेंड किया है. इसके साथ कौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
नोटिस में सांसद परनीत कौर से पूछा गया है कि उनको आखिर पार्टी से क्यों ना निकाला जाए. परनीत कौर पर पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लगे हैं.
पटियाला से सांसद हैं परनीत कौर
पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है. अनुशासन समिति का कहना है कि उनको कौर के खिलाफ शिकायत मिली थी. कौर पर आरोप है कि वह पार्टी के खिलाफ काम कर रही हैं जिससे बीजेपी को मदद मिल रही है.
कांग्रेस की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि उनको पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग की तरफ से शिकायत मिली है कि परनीत कौर (पटियाला सांसद) बीजेपी की मदद करते हुए कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम कर रही हैं. आगे लिखा है कि ये शिकायत अनुशासन कमेटी को बढ़ाई गई है.
आगे लिखा है कि इस कमेटी ने तय किया है कि उनको पार्टी से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है. इतना ही नहीं उनको तीन दिन के भीतर जवाब देना होगा कि उनको पार्टी से क्यों ना निकाला जाए.
बता दें कि परनीत कौर के पति यानी अमरिंदर सिंह पहले कांग्रेस पार्टी में ही थे और पंजाब के सीएम थे. लेकिन पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़कर अलग पार्टी बना ली थी. इसका नाम उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस रखा था. लेकिन विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कोई कमाल नहीं कर पाई. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की और भगवंत मान राज्य के नए सीएम बने. बाद में अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
बीते दिनों ये खबरें भी आई थीं कि बीजेपी कैप्टन अमरिंदर को महाराष्ट्र का राज्यपाल बना सकती है. दरअसल, वहां के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं. इसके बाद कैप्टन अमरिंदर का नाम उछला. बाद में कैप्टन अमरिंदर का भी इसपर बयान आया था. अमरिंदर ने कहा था कि इस संबंध में अभी तक उनको कोई जानकारी नहीं है. लेकिन जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसको वह निभाएंगे.