नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के वाशिम जिले में हैं। यहां उन्होंने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया और इसके बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा,”बीजेपी अपनी नीतियों के जरिए हाशिए पर पड़े समुदायों का उत्थान करना चाहती है, जबकि कांग्रेस केवल लूटपाट करना और गरीबों को गरीबी में रखना जानती है। आप सभी को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए। आज कांग्रेस पूरी तरह से अर्बन नक्सली गिरोह द्वारा चलाई जा रही है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की है।
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का मानना है कि अगर सभी एकजुट हो गए तो देश को बांटने का उनका एजेंडा विफल हो जाएगा, इसलिए वे हमारे बीच संघर्ष पैदा करना चाहते हैं। पूरा देश कांग्रेस के खतरनाक एजेंडे को देख रहा है। उनका समर्थन कौन कर रहा है? जो लोग भारत की प्रगति को रोकना चाहते हैं, वे अब कांग्रेस के सबसे करीबी सहयोगी हैं। इसलिए, यह एकता का समय है, क्योंकि हमारी एकता ही देश को बचाएगी।
पीएम ने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस पार्टी पर जिस परिवार का कब्जा रहा है, उनकी सोच हमेशा विदेशी रही है। ब्रिटिश शासकों की तरह ही विदेशी सोच वाले इस परिवार ने कभी भी दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को समान नहीं समझा। उनका मानना है कि भारत पर केवल एक ही परिवार का शासन होना चाहिए, यही वजह है कि उन्होंने हमेशा बंजारा समुदाय के प्रति अपमानजनक रवैया अपनाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि बंजारा समुदाय ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कला, परंपरा, अध्यात्म, व्यापार और वाणिज्य, हर क्षेत्र में बंजारा समुदाय के लोगों ने अपार योगदान दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पवित्र समय में मुझे अभी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला है। देश के साढ़े 9 करोड़ किसानों के खातों में आज 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं। महाराष्ट्र की डबल इंजन की सरकार तो यहां महाराष्ट्र के किसानों को डबल फायदा पहुंचा रही है। नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र के 90 लाख से ज्यादा किसानों को करीब 19 सौ करोड़ रुपए दिए गए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में हज़ारों करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई। कांग्रेस के एक नेता पर इसका सरगना होने का संदेह है। कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेलकर मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है। हमें ऐसे एजेंडों से सावधान रहना चाहिए।