देहरादून l मिशन-2022 में जुटी कांग्रेस 18 दिसंबर से प्रदेश में अवैध खनन, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश स्तर पर अभियान चलाएगी। चार अलग अलग दिन इन चारों मुद्दों पर पार्टी प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। इसके तहत प्रदर्शन, पदयात्रा, उपवास और पुतले जलाए जाएंगे। कांग्रेस के इस अभियान को भाजपा की 18 दिसंबर से शुरू होने जा रही विजय संकल्प यात्रा का जवाब माना जा रहा है।
रविवार शाम कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयेाजित प्रेस कांफ्रेस में पूर्व सीएम हरीश रावत ने सदन में सरकार के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पूरे विधायक दल को बधाई दी। कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने जनता से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से अर्कमण्य हो चुकी है। हालत यह है कि सत्ता पक्ष के विधायक को अपने विशेषाधिकार हनन के विषय को लेकर वेल तक में आना पड़ा।
रावत ने वर्तमान में आंदोलनरत सभी राजनीतिक, सामाजिक, कार्मिक संगठनों को आश्वस्त किया कि सत्ता में आने पर उनकी मांगों को हल करने का ईमानदारी से प्रयास किया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस के एक कमेटी का गठन करने जा रही है। यह पूछे जाने पर कि चुनाव के दौरान ऐसे ही वादे पूर्व में भाजपा ने भी किए थे?
तो रावत का जवाब था कि हमारे खाने और दिखाने के दांत एक समान हैं। जबकि भाजपा के साथ ऐसा नहीं है। 16 दिसंबर को देहरादून में होने वाले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा को लेकर भी रावत उत्साहित दिखे। कहा कि इस सभा में भाजपा की चार दिसंबर की रैली के मुकाबले दो से तीन गुना तक भीड़ जुटेगी।
खबर इनपुट एजेंसी से