नई दिल्ली। देश में इस समय चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक दल चुनावी नारों के सहारे जनता के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार बीजेपी ने नारा दिया है, अब की बार 400 पार, मोदी की गारंटी और फिर से मोदी सरकार. हालांकि कांग्रेस बीजेपी के नारों को लेकर उसके खिलाफ कैंपेन चलाने जा रही है.
बता दें कि कांग्रेस ने कई चुनावों में बीजेपी के नारों के असर और सीटों का एक आंकड़ा निकाला है. इन आंकड़ों से कांग्रेस यह बताने की कोशिश कर रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के नारे फुस्स हो चुके हैं. अपने नारों में जितनी सीटों का दावा बीजेपी ने किया उतनी उसे कभी नही मिलीं.
बीजेपी को हार का डर
दरअसल बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा देते हुए तीसरी बार सत्ता में आने का दावा किया है. वहीं इस दावे को लेकर विपक्ष बीजेपी की जमकर आलोचना कर रहा है. कांग्रेस ने इसे अति आत्मविश्वास बताया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को अपनी हार का डर सता रहा है और ऐसे में वह देश को धोखा देने की कोशिश में जुट गई है. लेकिन इस बार ये नारे सफल होने वाले नही हैं. उन्होंने कहा बीजेपी के नारे में उसकी हताशा और हार का डर झलक रहा है.
कांग्रेस ने इन नारों पर उठाया सवाल
- 2017 गुजरात चुनाव: नारा 150 पार, सीट मिली 99
- 2018 छत्तीसगढ़ चुनाव: नारा 50 पार, सीट मिली 15
- 2018 मिज़ोरम चुनाव: नारा 21 पार, सीट मिली 1
- 2019 हरियाणा चुनाव: नारा 75 पार, सीट मिली 40
- 2019 झारखंड चुनाव: नारा 65 पार, सीट मिली 25
- 2020 दिल्ली चुनाव: नारा 45 पार, सीट मिली 8
- 2021 तमिलनाडु चुनाव: नारा 118 पार, सीट मिली 4
- 2021 बंगाल चुनाव: नारा 200 पार, सीट मिली 77
- 2022 हिमाचल चुनाव: नारा 45 पार, सीट मिली 25
इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल
कांग्रेस ने दावा किया कि देशभर में हमारी पार्टी और इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल बन रहा है. बीजेपी पर तंज करते हुए कांग्रेस ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं अबकी बार 400 पार, लेकिन, इस नारे में कोई दम नहीं है.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी बीजेपी के ‘400 पार’ के नारे पर कहा कि भाजपा को हार का डर है और ऐसे में वह देश को धोखा देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बात में ही भाजपा की हताशा झलकती है, हार का डर झलकता है. क्या आपने सुना है कि भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया से मैच खेलने गई हो और मैच से पहले कह रही हो, 400 पार. नहीं कहती है. कहती है कि अच्छा खेलेंगे और विश्व कप जीतेंगे.