सीधी : सीधी में आदिवासी युवक पर बीजेपी कार्यकर्ता के पेशाब करने के वायरल वीडियो ने मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक हलचल मचा दी है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। कांग्रेस इस घटना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। बुधवार की रात पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल कांग्रेस समर्थकों के साथ पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। बाद में ये नेता पीड़ित को वापस लाने की मांग को लेकर घर के बाहर धरने पर बैठ गए।
इसके बाद सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला भी पीड़ित के घर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक आदिवासी के घर से कांग्रेस के विधायक और उनके लोग बाहर नहीं चले जाते तब तक हम यहीं पर धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच जमकर बहस हुई पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पहले दशमत को घर लाया जाए तब हम भाजपा विधायक से बात करेंगे।
हंगामे की स्थित को देखते हुए प्रशानिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे दशमत को वापस घर लाने की जिद पर अड़े हैं।
अजय सिंह ने प्रशासन पर पीड़ित को गायब कराने का आरोप लगाया। धरने के दौरान अजय सिंह एवं प्रभारी कलेक्टर राहुल धोटे के बीच बहस हो गई। अजय सिंह ने कहा पीड़ित की पत्नी पति से मुलाकत को लेकर व्याकुल है लेकिन जिला प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने CM का पीड़ित से मिलने का ट्वीट पढ़कर प्रदेश सरकार तंज कसते हुए कहा की सीएम ने ट्वीट में लिखा है कि पीड़ित सहित परिवार जनों से मुलाकात करूंगा जबकि जिला प्रशासन पीड़ित को लेकर फरार हो गया है। हंगामे की स्थिति को देखते हुए मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुई घटना के विरोध में युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीधी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। सीधी में भारी संख्या में कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। सीधी पुलिस एवं प्रशासन ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।