नई दिल्ली: विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस करीब 290 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ना चाहती है. जबकि पार्टी गठबंधन के दलों से 85 सीटें मांग सकती है. मतलब कांग्रेस पार्टी करीब 375 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, 29 और 30 दिसंबर को हुई कांग्रेस की अलायंस कमेटी की बैठक में सहमति बनी है. ये रिपोर्ट कमेटी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपेगी. 4 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी प्रदेश अध्यक्षों और CLP लीडर्स की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला तय किया जाएगा.इसके बाद गठबंधन दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होगी.
क्या मान जाएंगे I.N.D.I.A के साथी?
अब सवाल ये है कि कांग्रेस ने जहां 290 सीटों पर अकेले लड़ने की मांग की है. क्या कांग्रेस की इस मांग पर विपक्षी दल सहमत होंगे? क्या वो कांग्रेस को इतनी सीटें देंगे? उत्तर प्रदेश की 80 सीटें और पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर समाजवादी पार्टी और ममता बनर्जी की पार्टी TMC बेहद मजबूत है.क्या अखिलेश और ममता कांग्रेस की बात मानेंगे?
वहीं महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल कांग्रेस की मांग पर सहमत होंगे. फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है. सीट शेयरिंग पर फंसे पेच के बीच RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि सीट शेयरिंग हम कर लेंगे. वहीं बीजेपी नेता तरुण चुग ने गठबंधन को भानुमति का कुनबा बताया है.
सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस तेज
शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से बात हुई है. वहीं गठबंधन में मची खींचतान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि गठबंधन की ये समस्या बहुत पुरानी है. ये आपस में लड़ रहे हैं. TMC नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए जल्द से जल्द सीट शेयरिंग का रास्ता निकालना होगा. वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस के फॉर्मूले पर कहा कि जीतने के लिए कुर्बानियां देनी पड़ती हैं.
अब हम आपको कुछ बड़े राज्यों की स्थिति बताते हैं, जहां जहां क्षेत्रीय दल काफी मजबूत हैं. वहां आखिर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला कैसे तय होगा. इसको कुछ ऐसे समझिए:
कांग्रेस अकेले 290 सीटों पर लड़ना चाहती है
- उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव 65 सीटों पर दावा ठोक चुके हैं
- पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार हैं
- महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट ने 23 सीटों पर दावा ठोका है
- पंजाब और दिल्ली AAP सभी सीटों पर कर रही चुनावी तैयारी