दिल्ली से संजीव सिंह के साथ मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
दिल्ली : त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है और पुलिस पर सुरक्षा का जिम्मा भी बढ़ गया है। ऐसे में पुलिस आयुक्त ने भी पुलिसकर्मियों के जन्मदिन और शादी सालगिरह पर छुट्टी देने की घोषणा भी की है।आज नॉर्थ दिल्ली के सदर बाजार थाने मैं कॉन्स्टेबल वीरेंद्र का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
एस एच ओ कन्हैया लाल यादव ने पुलिस आयुक्त की बात को अमल में लाते हुए सिपाही वीरेन्द्र को कहा कि तुम छुट्टी लेकर अपने घर चले जाओ और अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाओ। वीरेंद्र ने एसएचओ को कहा सर मेरा घर राजस्थान के झुनझुन में है जो दिल्ली से काफी दूर है। इस लिए में छुट्टी नही लेना चाहता, इस पर थाना प्रभारी कन्हैया लाल यादव ने कहा कि हम आपका जन्मदिन अपने पुलिसकर्मियों के साथ थाने में ही मनाएंगे। जो शानदार अनुभव था. इससे एक सन्देश गया सभी कर्मी एक दूसरे का ख्याल रखते हैं.
सबको पता है त्यौहार को देखते हुए जिम्मेदारी होती है पुलिस कर्मियों शांतिपूर्ण हमारे त्यौहार निपटे ऐसे में सिपाही वीरेंदर ने भी अपनी जिम्मेदारी समझी और अधिकारी ने भी अपना नैतिक फर्ज निभाया. जिससे सभी खुश थे. एसएचओ ने एक केक मंगाया गया और कॉन्स्टेबल वीरेंद्र का जन्मदिन केक काटकर मनाया। ऐसे में हमारे पुलिस कर्मियों को भी लगना चाहिए वे हमारे सुरक्षा के लिए हैं तो हमारी भावनाएं उनकी साथ हैं. ये कभी नहीं भूलना चाहिए पुलिसकर्मियों का भी दिल होता है, उनका भी परिवार होता है और उनकी भी भावनाएं होती हैं. बाकी ड्यूटी के साथ-साथ किसी भी रूप में ख़ुशी मनाई जा सकती है जैसे वीरेंदर का जन्म दिन मना कर मनाई गयी. इस मौके पर वीरेन्द्र को थाने के पुलिसकर्मियों ने शुभकामनाएं दी।