नई दिल्ली : कर्नाटक में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी के सामने सत्ता में वापसी की बड़ी चुनौती है. वहीं, बीजेपी में टिकट को लेकर मारामारी की खबरें सामने आ रही हैं. अब इस पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. मुख्यमंत्री बोम्मई ने इस पर खुशी जाहिर की और दावा किया कि यह साबित करता है कि बीजेपी चुनाव जीत रही है.
सीएम बोम्मई ने बुधवार (15 मार्च) को कहा, “यह स्वाभाविक है कि जो पार्टी जीतेगी उसमें प्रतिस्पर्धा होगी, इसलिए बीजेपी में टिकट के लिए होड़ स्वाभाविक है.” उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी और उसका नेतृत्व इस स्थिति को संभालने में सक्षम है.” उन्होंने आगे कहा, “आलाकमान जिसे भी टिकट देगा, सभी उसका समर्थन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी पूर्ण बहुमत से जीते.”
बोम्मई ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, “सभी वर्तमान विधायकों को टिकट देने का कोई उदाहरण नहीं है. हर चुनाव अलग होता है.” उन्होंने साफ कर दिया कि सर्वे, प्रदर्शन और अन्य दिशा-निर्देशों के बाद ही टिकट दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के चुनावी वादे कभी पूरे नहीं हो सकते, क्योंकि विपक्षी दल कभी सत्ता में नहीं आ सकती.” बता दें कि प्रदेश में मई से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं.
पार्टी ने 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा
बीजेपी ने इस बार प्रदेश की 224 विधानसभा सीटों में कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. पार्टी के कुछ सूत्रों के अनुसार, टिकट के लिए मारामारी से बागियों के उभरने की संभावना अधिक है, जो कई सीटों पर पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा, “कई निर्वाचन क्षेत्रों में पुराने नेताओं के साथ कई नए उम्मीदवार हैं और पार्टी को उनके बीच संतुलन बनाना होगा. उम्मीदवारों का फैसला करते समय सर्वे के आधार पर किया जाएगा.”