कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने हिंदू शब्द को लेकर विवादित बयान दिया है जिसके बाद अब बवाल खड़ा हो गया है. उन्होंने हिंदू शब्द के अर्थ को गंदा बताते हुए कहा है कि ये शब्द फारसी से आया है. जारकीहोली रविवार को बेलगावी जिले के निप्पानी इलाके में मानव बंधुत्व संगठन के एक प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, हिंदू शब्द भारत का नहीं है. इसे जबरदस्ती हम पर थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा, इस शब्द का मतलब बहुत ही गंदा है.
जारकीहोली ने कहा, हिंदू शब्द कैसे आया, इस पर बहस होनी चाहिए. हिन्दू शब्द फारसी से आया है. इराक, ईरान, कजाकिस्तान, इसका भारत से क्या लेना-देना है? अगर आप हिन्दू शब्द का अर्थ जानते हैं तो शर्म आनी चाहिए. हिंदू शब्द का अर्थ बहुत गंदा है. उन्होंने कहा, कुछ लोग इस विदेशी शब्द को लेकर क्यों शोर मचा रहे हैं, ये समझ नहीं आता. इस विदेश शब्द को हम पर क्यों थोपा जा रहा है, इस पर चर्चा होनी चाहिए.
शिवराज पाटिल ने भी दिया था विवादित बयान
जारकीहोली का इस भाषण से जुड़ा एक वीडियो क्लिप भी सामने आया है जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान जरकीहोली ने स्पष्ट किया है कि जरकीहोली परिवार निप्पनी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव नहीं लड़ेगा. इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने भी गीता को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने ने कहा था कि जिहाद सिर्फ कुरान में नहीं है, बल्कि गीता में भी जिहाद है, जीसस में भी जिहाद है.
पाटिल ने कहा कि इस्लाम धर्म के अंदर जिहाद की बहुत चर्चा हुई है. संसद में हम जो काम कर रहे हैं वो जिहाद को लेकर नहीं कर रहे बल्कि विचार को लेकर कर रहे हैं.जब स्वच्छ विचार तमाम कोशिशों के बाद भी कोई नहीं समझता है, तब शक्ति का उपयोग करना चाहिए. वो सिर्फ कुरान शरीफ के अंदर नहीं है, वो महाभारत के अंदर जो गीता का भाग है उसमें भी जिहाद है. महाभारत में श्रीकृष्ण जी ने भी अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था.
बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं बीजेपी ने अब जारकीहोली के इस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है और इसे वोटबैंक का उद्योग करार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, शिवराज पाटिल के बाद अब कर्नाटक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने हिंदुओं को भड़काते और उनका अपमान किया है. ये संयोग नहीं है. वोटबैंक का उद्योग है.