नई दिल्ली। स्मार्टफोन का गर्म होना एक आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ज्यादा गरम होने से मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है और बैटरी भी खराब हो सकती है. स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादातर कामों के लिए किया जाता है. कई बार लोग घंटों तक फोन चलाते रहते हैं. अगर आपका स्मार्टफोन ओवरहीट कर रहा है तो कुछ तरीकों को अपना आप फोन को ठंडा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि फोन गर्म होने की क्या वजह होती हैं और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं.
स्मार्टफोन गर्म होने के कारण
- भारी ऐप्स और गेम्स – ज्यादा ग्राफिक्स वाले गेम्स या ऐप्स इस्तेमाल करने से प्रोसेसर पर दबाव पड़ता है, जिससे फोन गर्म हो सकता है.
- लंबे समय तक चार्जिंग – कई बार लोग फोन को चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं या भूल जाते हैं. ऐसे में फुल चार्ज होने के बाद भी फोन घंटों चार्जिंग पर लगा रहता है. फोन को लंबे समय तक चार्ज करने से बैटरी गर्म हो सकती है.
- खराब बैटरी – पुरानी या खराब बैटरी भी ज्यादा गर्म हो सकती है.
- धूप में न रखें – स्मार्टफोन को सीधे धूप या अन्य गर्म जगहों पर न रखें. इससे फोन ज्यादा गर्म हो सकता है.
- कवर या केस – कुछ कवर या केस फोन की गर्मी को बाहर निकलने से रोकते हैं, जिसके कारण फोन ओवरहीट हो सकता है.
- बैकग्राउंड ऐप्स – बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स भी फोन को गर्म कर सकते हैं.
स्मार्टफोन को ठंडा करने के उपाय
- बंद कर दें – अगर आपका फोन ज्यादा ओवरहीट हो रहा है तो कुछ देर के लिए फोन को इस्तेमाल न करें. इसे बंद कर दें.
- ठंडी जगह पर रखें – फोन को ठंडी जगह पर रखें.
- अनावश्यक ऐप्स बंद करें – आप जो ऐप्स इस्तेमाल न हो रहे हों, उन्हें बंद कर दें. बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स बंद करें.
- पावर सेविंग मोड – पावर सेविंग मोड से बैटरी की खपत कम हो सकती है.
- चार्जिंग – फोन को चार्ज करते समय इस्तेमाल न करें या फोन पर बात न करें.
- कवर या केस हटा दें – अगर कवर या केस गर्मी रोक रहा है, तो उसे हटा दें.
- सॉफ्टवेयर अपडेट करें – सुनिश्चित करें कि आपके फोन का सॉफ्टवेयर लेटेस्ट वर्जन में अपडेट है.
- थर्ड पार्टी चार्जर – हमेशा अपने फोन के ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें.
- फोन को रीस्टार्ट करें – कई बार फोन को रीस्टार्ट करने से भी ओवरहीटिंग की समस्या दूर हो सकती है.