सुनील कुमार की रिपोर्ट
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण ने जिला प्रशासन के रातों की नींद उड़ा दी है। जिले के भटवाड़ी ब्लाक के अंतर्गत पाला ग्रामसभा में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। जांच में गांव के 50 लोगों के परिवार में 18 लोग संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है।
पाला ग्रामसभा के प्रधान महेश चंद्र शाह के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया कि पिछले कुछ दिनों से गांव से लोग बुखार से पीड़ित है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को 18 लोगों में संक्रामक बीमारी कोविड 19 के संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके पश्चात् तहसीलदार व पटवारी ने तुरंत गति से कार्यवाही करते हुए पूरे गांव को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेट करते हुए ग्रामसभा में ही रहने के निर्देश दिए। ग्राम सभा को सील करने के बाद प्रशासन ने ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी देते हुए सुनिश्चित किया कि ग्राम सभा में कोई भी व्यक्ति ना आ सकता है और ना ही कोई गांव का व्यक्ति ग्रामसभा से बाहर जा सकता है।
ग्राम प्रधान महेश चंद्र शाह ने तत्काल प्रभाव से ग्रामसभा में टीम गठित कर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के परिवार के स्वास्थ्य को लेकर पूरी नजर बनाए हुए हैं। प्रधान महेश चंद्र शाह ने बताया कि ग्राम सभा में ही 18 लोग संक्रमित है। जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। जिनके स्वास्थ्य से संबंधित सामग्री उन्हें उपलब्ध करा दी गई है।
ग्राम प्रधान शाह ने बताया गांव में टीम गठित कर संक्रमित लोगों के आसपास रहने वाले सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमित स्थानों में सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चूंकि पूरे गांव की सीमा सील है ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत से सहायता मांगी।
ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति व एलपीजी, विद्युत एवं जल विभाग को निर्देशित किया है कि ग्राम सभा में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं। विभाग न केवल ग्राम प्रधान के संपर्क मे रहे बल्कि आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में पूरा सहयोग करें।
वही ग्रामप्रधान शाह ने कोविड संक्रमित व्यक्तियों से नियमित अंतराल में दूरभाष एवं वीडियो कालिंग के जरिए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही आवश्यता पड़ने पर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे रहे हैं। ग्राम प्रधान शाह ने बताया कि कोविड 19 महामारी से संपूर्ण विश्व त्राहिमाम है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण ढंग से निभानी होगी। जिससे देश के भीतर चल रहे आर्थिक संकट को दूर किया जा सकेगा।