सावधान। कोरोना वायरस अब कोशी क्षेत्र में दस्तक दे चुका है। शुक्रवार को मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के रहटा की एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद कोशी क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई है। इस महिला को 19 अप्रैल को ही पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन उसे वहां से उदाकिशुनगंज अस्पताल भेज दिया गया। उदाकिशुनगंज से भी उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। भागलपुर से भी उसे इलाज के पटना आईजीआईएमएस भेज दिया गया। वहीं जांच में महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि महिला को पटना स्थित एनएमसीएच भेजा गया है। इससे संबंधित रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग से भेजे जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। एक टीम को संक्रमित महिला के घर भेजकर परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया। साथ ही संक्रमित महिला का घर जिस वार्ड में है, उस वार्ड को भी सील करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है। चर्चा इस बात की भी है कि उदाकिशुनगंज के जिस डॉक्टर ने महिला का इलाज किया था, या वहां जिस-जिस के संपर्क में महिला आई, उसका पता लगाया जा रहा है। महिला का ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाला जा रहा है। वहीं कुमारखंड प्रखंड में एक गांव में संदिग्ध मरीज मिलने से भी हड़कंप मच गया है।