देहरादून: कई राज्यों में कोविड के नए वेरिएंट के केस आने के बाद देहरादून में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। सरकारी अस्पतालों में सतर्कता के बाद निजी अस्पतालों को भी सीएमओ की ओर से अलर्ट पर रहने को कहा गया। सीएमओ डॉ. संजय जैन की ओर से सभी निजी अस्पतालों, लैबों को एडवाइजरी जारी की गई है।
सीएमओ की ओर से कहा गया कि सभी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। कोविड के संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच के साथ संक्रमित पाए जाने पर तत्काल आईडीएसपी के पोर्टल पर जांच रिपोर्ट अपलोड भी की जाए। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि दून में अभी ऐसा कोई केस नहीं आया है। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। बाहरी राज्यों में जहां केस आ रहे, वे आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। लक्षण दिखने पर जांच करानी जरूरी है। आम लोगों को भी सतर्कता बरतनी चाहिए।
निजी अस्पतालों को आईएमए ने सतर्क किया
आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय उप्रेती, सचिव डॉ. अंकित पाराशर ने कहा कि सीएमओ की ओर से जो एडवाइजरी मिली है, उसे सभी निजी अस्पतालों को भेजा गया है। संदिग्ध मरीजों की कोविड एवं एन्फलुएंजा की जांच को कहा गया है। उन्होंने आईएमए ब्लड बैंक में मास्क अनिवार्य कर दिया है।