इंदौर : पूरे देश में कोहराम मचाने के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस दस्तक देने लगा है. मध्य प्रदेश में भी जानलेवा कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. राज्य की आर्थिक राजधानी के तौर पर मशहूर इंदौर में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुवार को इंदौर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमण का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अरबिंदो हॉस्पिटल के अनुसार यह ओमिक्रोन का ही पार्ट 2.86 वेरिएंट है. इस वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि एक निजी लैब में जांच के दौरान हुई है.
पिछले 24 घंटों में देश में दर्ज हुए कोरोना के 514 नए मामले
पूरे भारत में पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बनने वाला कोरोना वायरस फिर एक बार डराने लगा है. पिछले दिनों देश और प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों की ही बात करें तो पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 514 नए मामले सामने आए हैं. तीन लोगों की मौत भी इस समयावधि में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हुई है.
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना ले चुका है 10 हजार से ज्यादा जान
मध्य प्रदेश में ही अब तक कोरोना वायरस 10 हजार 786 लोगों की जान ले चुका है. भारत सरकार के कोरोना वायरस ट्रैकर की मानें तो अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 10 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर नए मामले के साथ एक बार फिर कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान होने वाली मौतों का मंजर लोगों के सामने आने लगता है. एक-एक नया मामला लोगों को डराने लगा है.