सुनील कुमार की रिपोर्ट
उत्तरकाशी। जिले में कोरोना से मरने वालों का सही तरीके से अंतिम संस्कार न किये जाने पर बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने तत्काल सभासदों की बैठक लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की।
कोरोना संक्रमण के कारण जिले में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में मौत के अंतिम संस्कार को लेकर कई तरह की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों को तुरंत संज्ञान लेते हुए बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने केदारघाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने पाया कि कोविड-19 महामारी से मरने वाले लोगों का दाहसंस्कार सही तरीके नहीं किया जा रहा है। जिससे गंगा प्रदूषण के साथ-साथ उत्तरकाशी नगर में आवारा कुत्ते लाशों को नोच कर खा रहे हैं। लाशों के अंगों को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ले जाकर छोड़ रहे हैं। जिसे लेकर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने तत्काल नगर पालिका के सभासदों के साथ बैठक बुलाकर अनेक बिंदुओं पर चर्चा की।
नगर पालिका अध्यक्ष सेमवाल ने बताया कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों का दाह संस्कार ठीक से हो सके, मृत व्यक्ति के शव को अधजला ना छोड़ा जाय इसके लिए उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी केदारघाट पर लगा दी है। जिनकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी व्यक्ति का उसके धर्मानुसार दाह संस्कार हो सके।
पालिका अध्यक्ष द्वारा लॉकडाउन के दौरान तयबजारी को लाकडाउन के अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। जिसमे रेडी, ठेली, व फेरी वाले व्यपारियो तयबाजारी वसूल नहीं की जाएगी। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिख बताया कि उत्तरकाशी नगर में रहने वाले श्रमिकों, व्यापारियों व होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति पूर्ण रूप से ठप हो चुकी है। ऐसे में उत्तरकाशी नगर में रहने वाले व्यक्तियों ने रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से पालिका द्वारा दो लाख तक का कर्ज लिया था। जिनका इस महामारी के चलते बाजार बंद होने से रोजगार समाप्त हो गया है। ऐसे असहाय व्यक्तियों का सरकार के द्वारा कर्ज माफ कर उन्हें आत्मनिर्भर के लिए सहायता करनी चाहिए। साथ ही प्रत्येक बेरोजगार व्यक्ति को उत्तरकाशी में महामारी की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को तीन हजार रुपे की धनराशि रोजगार समाप्त होने के चलते प्रत्येक माह दिया जाना चाहिए। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
इस बैठक में नगर पालिका सभासद देवराज बिष्ट, महावीर चौहान, सविता भट्ट, अजीत गुसाईं, गोविंद गुसाई आदि मौजूद रहे।