ऋषिकेश l क्या गायत्री मंत्र से कोरोना का इलाज किया जा सकता है? इस सवाल का उत्तर जानने के लिए एक नई रिसर्च की जा रही है. ऋषिकेश का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कोरोना मरीजों पर सामान्य इलाज के अलावा, गायत्री मंत्र के जाप और प्राणायाम करने के प्रभाव पर शोध कर रहा है. विज्ञान मंत्रालय की ओर से किए जा रहे इस अध्ययन के पीछे का मकसद यह जानना है कि क्या मंत्रों और प्रणायाम के असर से कोरोना जैसी बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है. इसके लिए इस शोध में 20 मरीजों को शामिल किया गया है. 14 दिनों तक चलने वाले इस ट्रायल में मरीजों के शरीर में होने वाले बदलावों की जांच की जाएगी.
AIIMS ऋषिकेश का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) अपने एक क्लीनिकल ट्रायल में यह जानने की कोशिश कर रहा है कि क्या गायत्री मंत्र के जाप, किसी धार्मिक भजन या प्राणायाम या योग के जरिए कोरोना (Coronavirus) का इलाज किया जा सकता है. इस रिसर्च में शामिल किए गए 20 मरीजों को दो समूह में बांटा गया है. पहले समूह के लोग सामान्य इलाज के साथ सुबह और शाम प्राणायाम के अलावा गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं, जबकि दूसरे समूह के लोगों को कोरोना से ठीक होने के लिए सामान्य इलाज दिया जा रहा है.
की जाएगी दोनों समूहों के मरीजों की तुलना
इन दोनों समूहों के मरीजों के शरीर में आने वाले अंतर को जानने के लिए 14 दिनों तक अध्ययन किया जाएगा. दोनों समूहों की तुलना कर यह देखा जाएगा कि जिन मरीजों ने सामान्य इलाज लेने के साथ-साथ गायत्री मंत्र का जाप और योग आदि किया है, उनमें दूसरे मरीजों की तुलना में क्या अंतर आता है. वहीं, उनका मूल्यांकन इस बात पर भी किया जाएगा कि क्या उन मरीजों में थकान और चिंता जैसे लक्षण कम हुए या नहीं.
एम्स में पल्मोनोलॉजिस्ट और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुचि दुआ ने बताया कि अस्पताल के कोरोना मरीजों में गायत्री मंत्र और प्राणायाम के प्रभाव को देखने के लिए ये एक पायलट अध्ययन है. इस रिसर्च के लिए मरीजों की भर्ती शुरू हो चुकी है. हम अगले दो-तीन महीनों में स्वास्थ्य के परिणामों को मापने के लिए सी-रिएक्टिव प्रोटीन के स्तर के साथ-साथ एक मानक पैमाने पर सूजन के मार्कर को मापेंगे.
गायत्री मंत्र को बताया गया है बहुत शक्तिशाली
दरअसल, गायत्री मंत्र को बहुत शक्तिशाली और चमत्कारी बताया गया है, जो कि व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है. वैज्ञानिक भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि गायत्री मंत्र, योग और प्राणायाम से कई तरह के शारीरिक और मानसिक बीमारियों में लाभ मिलता है. फिलहाल देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है, जिसके तहत अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.