सुनील कुमार की रिपोर्ट
उत्तरकाशी। कोरोना महामारी के कारण चल रहे संकट के समय में हमें एकजुट होकर काम करना होगा। साथ ही इस महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन के कार्य में अपनी समर्थ से अधिक आवश्यकता से कार्य करना होगा। जिससे हम जल्द महामारी को खत्म कर रहे। यह बात नगर पालिका बाराहाट अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कही।
उत्तरकाशी बालिका इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों का नगर पालिका अध्यक्ष ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन के कार्य में जुटे पुलिस, स्वास्थ्य व आशा कार्यकर्ताओं की उत्साहवर्धन किया। बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर जुटे पालिका के कर्मचारियों की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उसे और बेहतर बनाने के सुझाव मांगे। इसके साथ ही अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने वैक्सीनेशन करने आए कई युवाओं से उनका हालचाल जानने के साथ ही वैक्सीन लगने के बाद भी करोना के नियमों का पालन करने का निवेदन किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने युवाओं से सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पड़ोस और सहयोगियों को वैक्सीन को लेकर जागरूक करने की अपील की। साथ कहा कि इस मुहिम में सभी मिलकर काम करें तो वैक्सीनेशन के काम में तेजी आएगी। इस बीमारी को तभी जड़ से खत्म किया जा सकता है जब प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन हो सके।
अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया कि कोरोना को जागरूकता और सावधानी से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हमने जागरूकता का परिचय दिया था जिस कारण कोरोना का संक्रमण हमारे जिले को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया था वैसी ही सावधानी हमें एक बार पुन: अपनानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के उपाय के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काम करना होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने इस दौरान पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व आशाकार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। अध्यक्ष सेमवाल ने कहा कि महामारी के इस दौरान में आशा कार्यकर्ताओं की हर समस्या का न केवल हमें ध्यान रखना होगा बल्कि उसके त्वरित समाधान का प्रयास भी करना होगा। विशेष तौर से उन्हें समय पर मानदेय मिल सके यह सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने सीएमओ डीपी जोशी से आशा कार्यकताओं के मानदेय को समय से दिए जाने की अपील की।
इस दौरान अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान ड्यूटी कार्य कर रहे कर्मिकों के जलपान की व्यवस्था का खर्च वो स्वयं उठाएंगे। ड्यूटी के दौरान कार्मिकों को पालिका अध्यक्ष की तरफ से दो बार जलपान कराया जाएगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल में पेयजल की असुविधा को दूर करने का आश्वासन नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीपी जोशी को दिया गया।