सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि थाना प्रभारी, नगर निगम के पार्षद और नगर निगम के अधिकारी सहित कई लोग बैठे हुए हैं. इसी दौरान वार्ड-44 भाजपा पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता से बहस होती है. ASI विनोद मिश्रा वहीं पर बर्दी फाड़ देते हैं. हालांकि, इसकी शिकायत पार्षद पति एसपी निवेदिता गुप्ता से की. एसपी ने ASI एक एग्रीमेंट रोक दिया था. लेकिन पार्षद पति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पूरा मामला नवंबर-दिसंबर 2023 का है. सिंगरौली नगर निगम वार्ड क्रमांक-44 से जुड़ा है. ASI विनोद मिश्रा के घर के सामने एक नाली निकली हुई है. बार-बार नाली को खुदवा कर छोड़ दिया जाता है. इसके चलते एएसआई आने जाने में दिक्कत होती है. नाली नहीं बनने की स्थिति में ASI ने नाली पाट दिया. इसे लेकर पार्षद पति ने थाना प्रभारी कक्ष में नगर निगम के अधिकारी, पार्षद पति और ASI पहुंचे.
इसी दौरान हुई बहस के दौरान पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता ने विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवा लेने की धमकी दी. तभी एएसआई ने वर्दी उतार कर वहीं पर फेंक दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है. हालांकि, वार्ड क्रमांक 44 की पार्षद गौरी गुप्ता हैं, लेकिन उनके पति अर्जुन दास गुप्ता हर काम में दखल रखते हैं.
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस अब इस मामले में हमलावर हो गई है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर हमला बोला गया है.
MP कांग्रेस ने ‘X’ पर लिखा, ”यह सत्ता की हनक है…भाजपा के पार्षद की धमक देखिए…एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई!! प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है.
यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां BJP पार्षद के दबाव से एक पुलिसकर्मी इतने परेशान हो गए कि अपनी वर्दी तक फाड़ ली! यानी मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रभाव में गृह विभाग की दशा और दिशा दोनों बिगड़ चुकी है. जनता को न्याय कैसे मिलेगा, जब पुलिस को ही अपनी वर्दी फाड़नी पड़ रही है.
प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है. अपराध अनियंत्रित है. अपराधी बेखौफ हैं. और पुलिस नहीं लाचार तो कहीं दबाव में है. या वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढ़न थाने का बताया जा रहा है. जहां भाजपा पार्षद के दबाव से एक पुलिसकर्मी इतने परेशान हो गए कि अपनी वर्दी तक फाड़ ली यानी मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रभाव में गृह विभाग की दशा और दिशा दोनों बिगड़ चुकी है जनता को न्याय कैसे मिलेगा जब पुलिस को ही अपनी वर्दी फाड़नी पड़ रही है.”