नई दिल्ली। NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनिता लिसियम्स की करीब 9 महीने बाद वापसी होने जा रही है। बता दें, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 8 दिनों के लिए के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले थे। 9 महीने बाद अब सुनीता विलियम्स की अब वापसी हो रही है। हालांकि,पृथ्वी पर लौटने के बाद सुनीता का सफर आसान नहीं होने वाला है। स्पेस से करीब 9 महीनों के बाद वापसी करे पर सुनीता कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
अंतरिक्ष यात्रियों का नियमित हेल्थ चेकअप किया जाता है। वैसे तो के इन्हें स्पेस में रहने की ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन हकीकत में जो स्थिति होती है वो काफी अलग होती है। खास तौर पर उनकी आंखों पर खास ध्यान दिया जाता है। तभी तो अंतरिक्ष यात्रियों की आंखों की कॉर्निया, लेंस और ऑप्टिकर नर्व की जांच की जाती है। कहा जाता है कि ग्रेविटी की कमी के कारण आंखों के पीछे खून जमा हो सकता है। इसकी वजह से एडिमा होने का खतरा होता है।
मांसपेशियों पर पड़ेगा ज्यादा असर
ISS में रहने की वजह से अंतरिक्ष यात्रियों की मांसपेशियों का व जन कम हो जाता है। कमर, गर्दन और जोड़ों को नियंत्रित करने वाले मांसपेशियों पर ज्यादा असर पड़ता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरिक्ष यात्रियों को बेबी फीट का भी अनुभव मिलता है। अंतरिक्ष यात्रियों के पैर छोटे बत्तों की तरह नरम भी हो सकते हैं। पैरों की मोटी त्वचा यानि कि कॉलस गायब होने लगता है।पृथ्वी पर लौटने के बाद उन्हें चलने में या फिर खड़े होने में संतुलन बनाना पड़ सकता है।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर लाने के लिए क्रू-10 टीम ISS पहुंच चुकी है। सुनीता और बुच निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ क्रू ड्रैगन पर सवार होकर धरती पर वापस लौटेंगे। नासा उनकी वापसी का लाइव कवरेज टेलीकास्ट करेगा।
कब और कितने बजे होगी सुनीता की वापसी
भारतीय समयानुसार, आज (18 मार्च) सुबह लगभग साढ़े 10 बजे अनडॉक किया जाएगा, जिसका मतलब है कि ड्रैगन कैप्सूल ISS से अलग होगा। इसके बाद 19 मार्च को सुबह लगभग 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के तट पर लैंड करेगा।
ड्रैगन कैप्सूल से होगी वापसी
जानकारी के मुताबिक, ड्रैगन का अनडॉकिंग विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जिसमें अंतरिक्ष यान की तैयारी से लेकर मौसम समेत अन्य चीजें शामिल हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए स्पेस एक्स के ड्रैगन क्रू कैप्सूल को चुना है जो कि बनने के बाद से 49 बार लॉन्च हो चुका है। रिपोट्स के मुताबिक, ड्रैगन क्रू कैप्सूल दुनिया का पहला प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट है जो अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गों को लगातार लेकर आता जाता रहा है। नासा का मानना है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए स्पलैशडाउन की जगह निर्धारित की जाएगी।