देहरादून : सेवा ही परमो धर्म है, सेवा के ही भाव से बिगत दिनों की भांति आज भी कोरोना जैसी बेस्विक महामारी के चलते समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मानव सेवा के साथ ही कुछ असहाय जीवो की सेवा मे भी तत्पर हैं. बिगत दिनों की भांति आज फिर शिमला बायपास रोड हरभज वाला में बारात घर के पास पड़ी असहाय गौ माता की सेवा की गयी. देव् भूमि उत्तराखण्ड गौ गंगा गौरी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य कलिका प्रसाद कान्हा थपलियाल जी ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली कि बारात घर के पास एक गाय पड़ी है. सूचना मिलते ही मोके पर पहुंच कार्य ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने गौ माता के लिए बारिश धूप से बचने के लिए छपर बनाया व पानी और रोटी खिलाकर सेवा की गाय जो की मोहमद रहमान के प्लाट में है.
नगर निगम की ब्यवस्थाए सुचारू सुचारु रूप से संचालित होने पर गौ माता को उचित स्थान नगर निगम के कांजी हाउस भेजा जाएगा साथ ही मोहमद रहमान ने भी सहायता करने का भरोसा दिया मौके पर नागेंद्र कुँवर जी, गणेश डबराल जी, राजू बिस्ट, सतीश मनुडी, व मोहमद साजिद आदि सोशल डिस्टैड्स को देखते हुए उपस्थित रहे.