नैनीताल : उत्तराखंड की बाजपुर पुलिस ने सोमवार को अहमद हसन हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या मृतक की पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिल कर करायी थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ ने सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत पांच अगस्त को बाजपुर के केशोवाला में अहमद हसन नामक व्यक्ति की संदग्धि मौत का मामला सामने आया था। मृतक के चचेरे भाई आसिफ की ओर से उसकी हत्या की आशंका जताई गयी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे। मंजूनाथ ने बताया कि अहमद हसन रामपुर के स्वार का मूल निवासी है और अपनी बाजपुर के केशोवाला स्थित अपनी ससुराल में स्वयं का मकान बनाकर रह रहा था। वह कुछ समय पहले बहरीन चला गया था। रूबीना ने यह भी बताया कि उसके पति के साथ संबंध अच्छे नहीं थे।
अहमद हसन उसको तलाक की धमकी देता था। आठ महीने पहले उसकी दोस्ती मुरादाबाद ठाकुरद्वारा के भगतपुर के ताहमदन निवासी दानिश के साथ हो गयी। कुछ समय बाद दोस्ती प्यार में बदल गयी।
इसके बाद घटनाक्रम में मोड़ आ गया। इसी साल फरवरी में उसका पति अहमद हसन बहरीन से वापस लौट आया।
इससे दोनों की परेशानियां बढ़ गयीं। तत्पश्चात दोनों ने अहमद हसन को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। दोनों ने चार अगस्त को योजना के मुताबिक अहमद हसन को नींद की गोलियां खिला दीं और जब वह बेहोश हो गया तो दानिश ने तकिया से उसका गला दबा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की पुष्टि गला दबाने से हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।