देहरादून : 21 सितंबर से देहरादून के रायपुर स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के मैचों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वर्ल्ड सीरीज के आयोजकों ने देहरादून में होने वाले 6 मैचों का शेड्यूल तो जारी किया और बड़ी संख्या में टिकट भी बिक चुके हैं लेकिन मैच होंगे इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। क्योंकि इन मैचों को लेकर जिला प्रशासन, खेल विभाग, पुलिस किसी को भी जानकारी नहीं है। भारत समेत दुनिया के जानेमाने पूर्व क्रिकेटरों के मुकाबले होने हैं जाहिर सी बात है अच्छी खासी भीड़ जुटनी तय है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त करना पड़ेगा और इसके लिये कमसेकम 15 दिन का वक्त चाहिए। लेकिन अभी तक रायपुर स्टेडियम या आयोजकों की ओर से पुलिस प्रशासन से कोई संपर्क नहीं किया गया है।
बुक माय शो टिकट डॉट कॉम पर बिक रहे टिकटों पर भी अब रोक लग गई है। साइट में टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं। क्रिकेट किंग सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत दुनिया के मशहूर क्रिकेटरों का मुकाबला है लिहाजा बड़ी संख्या में लोगों ने टिकटें खरीदी हैं। लेकिन अब लोगों को मैच केंसिल होने के मैसेज आ रहे हैं और पैसा रिटर्न करने की बात कही गई है। इस बात की आशंका भी अब जताई जा रही है कि टिकट बुकिंग के नाम पर कहीं लोगों से ठगी तो नहीं की गई है। यही कारण है कि अब पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मैच के आयोजकों से संपर्क किया जा रहा है ताकि स्थिति स्पष्ट हो पाये।