नई दिल्ली l जिस तरह मॉडल टाउन इलाके में पार्क में एक नाबालिग को डरा धमकाकर खाकी पैंट पहने एक शख्स ने हैवानियत को अंजाम दिया। अब इसी तरह एक और वारदात अमन विहार इलाके में सामने आई है। यहां पार्क में घूमने गए नाबालिग लड़के लड़की को खाकी पैंट पहने शख्स ने पहले तो धमकाया, फिर परिवार को बुलाने की धमकी देकर लड़की से सेक्सुअल असॉल्ट किया। पीड़िता ने विरोध किया तो उसको बुरी तरह पीटा। ब्लैकमेल करते हुए मोबाइल और पर्स भी लूट लिया। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर वहां से भागी। शुक्रवार को पुलिस के संज्ञान में यह घटना आई।
फौरन अमन विहार पुलिस ने पीड़िता के बयान पर छेड़छाड़, पॉक्सो, धमकी, मारपीट, लूट की कोशिश समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी, टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साउथ जोन के दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्यरत है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी इसी तरह पार्कों में पहले भी बच्चियों से वारदात करता रहा होगा। पुलिस जांच में जुटी है।
दोस्त को भगा दिया फिर करने लगा अश्लील हरकतें
पुलिस अफसर के मुताबिक, पीड़िता 17 साल की है। बेगमपुर इलाके में परिवार के साथ रहती है। पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया कि 24 नवंबर की शाम वह अपने दोस्त के साथ सेक्टर-21 रोहिणी स्थित बांस वाला पार्क में घूमने गईं थीं। इसी दौरान खाकी पैंट पहने एक शख्स उनके पास आया। उसने दोनों से पुलिसिया अंदाज में घूमने की वजह पूछी। फिर धौंस देने लगा। परिवार का नंबर और पता पूछकर शिकायत करने की धमकी देने लगा। फिर डरा धमकाकर उसने दोस्त को वहां से भगा दिया। इसके बाद आरोपी उन्हें धमकाते हुए उनके पर्स की तलाशी लेने लगा। आरोपी ने उन्हें सेमी न्यूड करने की कोशिश की और अश्लील हरकतें करने लगा। इसके बाद लड़का उनसे मारपीट करते हुए उनका मोबाइल लेकर फरार हो गया। शुक्रवार को उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर अमन विहार थाने पहुंचे और शिकायत दी।
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने लड़की के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया। इससे जानकारी मिली कि आरोपी लगातार लड़की के फोन का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस फोन के लोकेशन के जरिए पूंठगांव पहुंची। जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक वारदातों की जानकारी हासिल कर रही है।
मॉडल टाउन में भी ऐसी ही घटना
इससे पहले, पिछले हफ्ते मॉडल टाउन इलाके में पार्क के अंदर भी एक नाबालिग से खाकी पैंट और खाकी मास्क लगाए शख्स ने रेप किया था। पीड़िता ने आरोपी के चंगुल से छूटकर भागने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट को दांतों से काट लिया था, लेकिन आरोपी ने गुस्से में आकर उसके बाल पकड़कर हैवानियत को अंजाम दिया। यहां तक कि वह गिड़गिड़ाती रही। आरोपी उसे ब्लैकमेल करते हुए रेप को अंजाम देकर फरार हो गया। मामले में पुलिस की कई टीमें उसके बारे में सुराग लगा रही हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से