नई दिल्ली: राजस्थान के बसपा विधायक मनोज कुमार साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए. सादुलपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक मनोज कुमार ने जयपुर में इसको लेकर केस दर्ज करवाया है.
ज्योति नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) उदयवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में विधायक ने आरोप लगाया है कि यूपीआई के जरिए धोखाधड़ी कर उनके बैंक खाते से 90 हजार रुपये निकाले गए. उन्होंने बताया कि विधायक के बैंक खाते से चार अगस्त को 20 हजार रुपये और 20 अगस्त को 70 हजार रुपये निकाले गए. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
धोखाधड़ी का मामला किया है दर्ज
विधायक मनोज कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. विधायक ने रिपोर्ट में बताया कि 21 तारीख को बैंक में अपनी पासबुक लेकर एंट्री करवाने गए थे. यहां पता चला कि 4 अगस्त और 20 अगस्त को उनके खाते से दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए हैं. इस पर विधायक ने बैंक से इन ट्रांजैक्शन की जानकारी ली, जिस से पता चला कि यह पैसा उनके खाते से अन्य खातों में गया है.
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने विधायक के खाते की जांच शुरू कर दी है, जिस अकाउंट में पैसा गया है उस की भी डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
मनोज कुमार न्यांगली ने 2023 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर सादुलपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी कृष्णा पूनिया को 2574 वोटों से हराया था. इस चुनाव में मनोज कुमार को 64368 वोट मिले ,थे वहीं तो कांग्रेस की प्रत्याशी कृष्णा पूनिया को कुल 61794 वोट मिले थे. चुनाव जीतने के करीब चार महीने बाद, अप्रैल 2024 में, न्यांगली बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के साथ शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए थे.