नई दिल्ली। सोशल मीडिया रील्स बनाने और वायरल होने चक्कर में आजकल लोग क्या कुछ नहीं कर गुजरते। ऐसा ही एक मामला सामने आया पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से। यहां शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर बुधवार को दो युवतियों द्वारा सड़क के बीचोबीच डांस कर रील बनाई।
छोटी ड्रेस में सड़क के बीचोबीच लड़कियों के डांस से वहां ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं, अब लड़कियों का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। बता दें कि ये लड़कियों के डांस का वायरल वीडियो गियासपुरा चौक के पास एक फ्लाईओवर के नीचे फिल्माए गया है। बता दें, ये लड़कियां करीब 5 मिनट तक डांस करती रहीं।
इस वजह से सड़क पर गाड़ियां रुक गईं और लंबा जाम लग गया। कई लोगों ने इसे ‘सार्वजनिक असुविधा’ बताते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक लड़की वेस्टर्न कपड़ों में और दूसरी पारंपरिक पंजाबी सूट में नज़र आ रही है।
दोनों एक ऑटो-रिक्शा के पास सड़क के बीचोबीच डांस करती दिखती हैं। इस दौरान कई वाहन रुके रहे और लोग तमाशा देखने के लिए इकट्ठा हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों और एक ऑटो चालक द्वारा रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो को गुरुवार, 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
कई यूज़र्स ने जहां इसे “बेबाक एक्सप्रेशन” बताया, वहीं कुछ लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए इसे “गैर-जिम्मेदाराना हरकत” करार दिया। मामला गंभीर होता देख लुधियाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि रील बनाने वाली ये लड़कियां कौन हैं। वे वीडियो के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही हैं।
एसीपी (ट्रैफिक) गुरप्रीत सिंह ने कहा, ‘सड़क पर इस तरह का वीडियो शूट करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। हम वीडियो की जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल युवतियों की पहचान की जा रही है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’ वहीं, लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कुछ महिलाओं ने भी इस पर कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए।